बेखौफ चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का वायर काट दुकान की सेफ्टी में लगे दो चैनल, शटर काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद कस्बे में सर्राफ और कपड़े की दुकान को शातिर चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी सहित जेवरातों पर हांथ साफ कर दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
रहीमाबाद कस्बे में वहाज ज्वेलर्स और सिराज क्लॉथ हाउस के नाम से दोनों सगे भाइयों की दुकानें हैं। रोज की तरह गुरुवार साम करीब सात बजे दुकानें बंद कर वह अपने घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे सिराज के ही बने मकान में किराए पर रहने वाले जितेंद्र सिंह के मकान में दाखिल हुए। बक्सा और आलमारी का ताला तोड़कर माल खंगाला लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हालांकि किराएदार जितेंद्र सिंह और उनका कोई परिवार का सदस्य मकान पर मौजूद नहीं था वह ए लखनऊ में होने की बात बता रहे हैं। पीड़ित वहाज ने बताया की जितेंद्र सिंह जिस मकान में किराए पर रहते हैं उसमें चार वर्ष पूर्व चोरी हो चुकी है और उनकी दुकान में आने के लिए उस मकान से एक दरवाजा भी था जिसे चोरी के बाद बंद करा दिया गया था।
पीड़ित दंग हैं की वह दरवाजा गोपनीय था चन्द लोगों को उसकी जानकारी थी पता नही चोरों को कैसे पता चला। हालांकि दरवाजे को तोड़ने में चोरों को सफलता नहीं मिली तो वह दुकान के सामने पहुंचे और चैनल और उसमे लगे आधा दर्जन से अधिक तालों को तोड़ डाला उसके बाद शटर और फिर लगे चैनल को तोड़ने के बाद शीसा क्षतिग्रस्त करके दुकान के अंदर दाखिल हो गए। पहले सर्राफ की दुकान में सोने चांदी के जेवरात समेट लिए उसके बाद कपड़े की दुकान में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। चोरों ने इस चोरी की घटना को बड़े ही शातिराना ढंग से किया है। दुकान के बाहर पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनके चोरों ने वायर काट दिए थे और अंदर से डीबीआर मशीन को अपने साथ लेकर फरार हो गए ताकि पुलिस को उनकी जानकारी ना मिल सके।
शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची सभी ने साक्ष्य जुटाए। एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह ने पीड़ित वहाज हुसैन की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वहाज हुसैन ने बताया कि चांदी की बिछिया करीब ढाई किलो जिसकी कीमत एक लाख सत्तासी हजार 250 है, पाजेब चांदी की 3 किलो कीमत दो लाख 24 हजार 700 है, अंगूठी, पैर के छल्ले सहित ब्रेसलेट चांदी की दो किलो है जिसकी कीमत एक लाख 49 हजार आठ सौ, झुमकी दो जोड़ी सोने की 10 ग्राम कीमत 65 हजार, वही कपड़े की दुकान से नगद एक लख रुपए चोरी हुए होने की बात बताई है। कुल ग्यारह लाख 76 हजार 150 रुपए की चोरी का दावा किया है।