वाराणसी । महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को काशीपुराधिपति की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब एक बार फिर दिखी। महापर्व पर जहां शहर और ग्रामीण अंचल में हर-हर महादेव की गूंज चहुंओर रही। वहीं,मस्जिदों और इबादतगाहों में जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान अजान की सदाएं बुलंद रहीं। ज्ञानवापी में दोनों का संगम दिखा। कड़ी सुरक्षा के बीच शिवभक्त बाबा के स्वर्णिम दरबार में दर्शन पूजन कर आह्लादित दिखे।
ज्ञानवापी परिसर में नमाजी भी गेट नबंर चार से जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे। अफसरों ने भारी फोर्स की मौजूदगी में बैरिकेडिंग लगाकर नमाजियों क लिए आने-जाने का रास्ता बनवाया। महाशिवरात्रि और जुमे की नमाज को देखते हुए ज्ञानवापी सहित पूरे शहर में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया। पुलिस अफसर और केन्द्रीय पुलिस बल,पीएसी और आरएएफ के जवान ज्ञानवापी और आसपास की गलियों में लगातार गश्त करते रहे। पूरे जिले के मस्जिदों, इबादतगाहों पर फोर्स तैनात रही। एक बजे के बाद होने वाली नमाज के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे से ही नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। अजान के बाद जुमे की नमाज अदा की गई। अपर पुलिस आयुक्त के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व और जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।