ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं के साथ कार्गो सेवा भी शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में तैयार माल एयरपोर्ट तक पहुंच सके, इसके लिए सेक्टरों की अधूरी आंतरिक सड़कों का निर्माण पूरा किया जा रहा है।
प्राधिकरण ने सड़कों के अधूरे निर्माण के 32 स्थान को चिह्नित किया था, इसमें से 18 स्थान पर सड़क निर्माण में आ रही अड़चन को दूर कर दिया है। प्राधिकरण का दावा है कि एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही सभी अधूरी सड़कों का निर्माण पूरा हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर साठ मीटर चौड़ी सड़क की अधिकतर स्थानों पर बाधा दूर हो गई हैं।
यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर 24, 24ए, 28, 29, 32, 33 व आवासीय सेक्टर 18, 20, 22 डी, संस्थागत सेक्टर में भूखंड आवंटित किए हैं, लेकिन प्राधिकरण अभी तक इन सेक्टरों में सुविधाओं को पूरी तरह से चाकचौबंद नहीं कर सका है। सेक्टर 32 में चार औद्योगिक इकाई क्रियाशील हो चुकी है।
एक माह में कुल नौ किमी सड़कों का किया निर्माण
औद्योगिक सेक्टर 32, 33 में सड़कों का निर्माण अधूरा होने के कारण औद्योगिक इकाई स्थापित होने में बाधा है। उद्यमियों ने प्राधिकरण से सेक्टरों की आंतरिक सड़कों का निर्माण पूरा करने की मांग की थी।
इसके बाद प्राधिकरण ने 32 स्थान चह्नित किए थे, जहां सड़कें अधूरी थी। इसमें 18 स्थानों पर अधूरी पड़ी सड़कों का कार्य पूरा कर दिया गया है। आवासीय सेक्टर 18 व 20 में सड़कों का काम चल रहा है।
जमीन विवाद के कारण नहीं बन सकी सड़कें
किसानों से जमीन पर कब्जा न मिलने या जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के कोर्ट चले जाने के कारण प्राधिकरण सेक्टरों की आंतरिक सड़कों का निर्माण पूरा नहीं कर सका।
कुरैब व तिरथली गांव के पास 12 स्थान शेष हैं, जहां प्रस्तावित रोड के स्थान पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है या फिर फसल बुआई कर रखी है। फसल कटने के बाद सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।
साठ मीटर चौड़ी सड़क की बाधा दूर
यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर शहर की मुख्य साठ मीटर चौड़ी सड़क की बाधा दूर हो गई है। दयानतपुर व साबौता गांव के पास प्राधिकरण ने कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। कुछ जगह अभी भी आंशिक अवरोध हैं, इसे दूर करने के लिए किसानों से प्राधिकरण वार्ता कर रहा है।
इसके बाद जीरो प्वाइंट से जेवर तक सर्विस रोड का रास्ता साफ हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क दिए बगैर साठ मीटर चौड़ी सड़क से सीधे नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा।
आंतरिक रोड कनेक्टिविटी के कार्य को पूरा कराया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने न्यायालय में याचिका दाखिल कर रखी थीं। कुछ स्थान पर अतिक्रमण की वजह से सड़क निर्माण अधूरा था। विवादों का निस्तारण करने के बाद सड़कों का निर्माण पूरा किया जा रहा है।
-डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण