नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को अपने नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। पिछले पैटर्न एवं रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च से 25 मार्च 2024 के बीच और क्लास 10th का परिणाम 31 मार्च 2024 तक घोषित किया जा सकता है। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होते ही स्टूडेंट्स रोल नंबर/ रोल कोड दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
होली से पहले आज सकते हैं इंटर परीक्षाफल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षाफल की घोषणा होली से पहले की जा सकती है।
टॉपर्स को 10 मार्च से जाएगी कॉल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर टॉपर्स का इंटरव्यू 12 मार्च से होना है। इसके लिए इन टॉपर्स को 10 मार्च से कॉल जा सकती है।
जानें क्या है अपडेट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन और फिर कॉपियों की जांच के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू किया जा रहा है।
बोर्ड जारी करेगा नोटिस
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 डेट और टाइम को लेकर नोटिस BSEB द्वारा जारी की जाएगी।
जानें कब खत्म होगा नतीजों का इंतजार
बिहार बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच का काम पूरा कर लिए जाने के बाद अब टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाफल जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न के अनुसार 12वीं के परिणाम 21 से 25 मार्च के बीच घोषत हो सकते हैं, जबकि 10वीं के नतीजे 27 से 31 मार्च के बीच आने की उम्मीद है।
कम अंक आने वाले अभ्यर्थी रिजल्ट में कर सकेंगे सुधार
अगर आपके किसी विषय में कम अंक आते हैं या आप एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं तो बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में बहग ले सकेंगे।
प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक प्राप्त करना होगा अनिवार्य
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
दोनों ही कक्षाओं का मूल्यांकन हो चुका है पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग की ओर से कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। इससे अनुमान है कि रिजल्ट टाइम से घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
- यहां रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गयी डिटेल जैसे रोल कोड/ रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।