नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट आज यानी 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में 5 विकेट से इंग्लैंड को मात देकर सीरीज पर 3-1 से पहले ही कब्जा जमा लिया है। अब भारत की नजरें जीत के साथ सीरीज अंत करने पर होगी, जबकि इंग्लैंड की टीम पांचवां टेस्ट जीतकर अपनी लाज बचाने उतरेगी।
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया, जिसमें एक बदलाव हुआ। ओली रॉबिसन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है। भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए यह मैच काफी अहम और खास हैं, क्योंकि धर्मशाला में आज दोनों ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
देवदत्त पडिक्कल का हुआ टेस्ट डेब्यू
भारत- इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला में देवदत्त पडिक्कल को डेब्य कैप सौंपी गई।
धर्मशाला में टॉस निभाएगा अहम भूमिका
भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में होने जा रहा है, जहां कड़ाके की ठंड से इंग्लैंड को अपने होम कन्डिशन जैसा माहौल का अहसास होगा। धर्मशाला में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। भारत ने धर्मशाला में एक टेस्ट मैच खेला है, जो कि साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी, जबकि धर्मशाला में पहली बार इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
अश्विन-बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच
भारतीय टीम की तरफ से स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों अपने 100वें टेस्ट को खास और यादगार बनाना चाहेंगे।
भारत-इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट मैच की शुरुआत
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। जहां कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी जबकि बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम अपनी लाज बचाने उतरेगी।
भारतीय टीम ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-1 से पहले ही कब्जा जमा लिया।