बेवा महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र लगाई गुहार

नानपारा, बहराइच
नगर पालिका परिषद नानपारा की अंधेरनगरी का कोई न कोई कारनामा उजागर होने के बाद भी जिम्मेदार आखिरकार क्यो मौन है ?
अभी बीते कुछ दिनों की बात है पुरानी बाजार नानपारा की एक बेवा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई के साथ साथ जिलाधिकारी बहराइच ,पुलिस अधीक्षक बहराइच उपजिलाधिकारी नानपारा एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी एव प्रभारी निरीक्षक नानपारा से मिलकर न्याय की लगाई गुहार। बेवा महिला सरोज गुप्ता ने बताया उनका पुश्तेनी मकान पुरानी बाजार नानपारा में है जिससे सटा हुआ मकान मौजूदा नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी जय प्रकाश साहू व सत्य प्रकाश साहू का है जिनका सार्वजनिक भूमि पर पक्का चबूतरा वर्तमान पालिका अध्यक्ष द्वारा इससे पूर्व के कार्यकाल में मोहल्ले वालों के विरोध के बाद बनवा दिया गया था। इस बार पुनः अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठते ही मेरे पड़ोसी द्वारा “सैया भये कोतवाल.. की तर्ज पर मेरा उत्पीड़न किया जाने लगा।बीते 24 फरवरी 2024 को मेरी बेटी के विवाह से ठीक पहले लगी इण्टरलॉकिंग उजाड़ कर मुझे बेटी के सारे मांगलिक कार्यो के लिए दर दर भटकने के लिए मेरे विपक्षी द्वारा नगर पालिका प्रशासन से सांठगांठ करके बाध्य कर दिया गया।

बीते 4 मार्च को नगर पालिका प्रसाशन द्वारा जल निकास के लिए सीधे नाली न निकालकर विपक्षी द्वारा नगर पालिका परिषद के शह पर अतिक्रमण किये गए चबूतरे से सटा कर नाली खुदाई का काम करने लगे। मेरे विरोध करने पर की जल निकास के लिए नाली का निर्माण सीधे किये जाने की बात पर पालिका प्रशाशन द्वारा मेरे परिवार के साथ गली गलौज व अभद्र ब्यवहार किया गया पालिका प्रशासन की गुंडई से बचने के लिए मुझे 1074 व 112 पर पुलिस बुलाकर अपनी जान माल की सुरक्षा करनी पड़ी। नवविवाहिता मनु गुप्ता ने बताया मेरे विपक्षी श्री साहू का सम्बंध नगर पालिका परिषद नानपारा के वर्तमान अध्यक्ष एवं उनके दबाव में स्थानीय प्रशासन मेरे परिवार का किसी न किसी तरह से उत्पीड़न करता रहता है। मेरी शादी में पालिका प्रशासन द्वारा किये गए कुत्सित कार्य की शिकायत नगर विकास मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button