भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर
गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की रियल टाईम प्रविष्टि हेतु
सोनभद्र। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की रियल टाईम प्रविष्टि हेतु यूविन पोर्टल प्लेटफार्म विकसित किया गया है। यूविन एक नेशनल डिजिटल प्लेटफार्म है। उक्त के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल आर०एस० ग्रान्ड में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल के तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किये गये है। जहाँ यह यूविन पोर्टल कोल्डचेन से सम्बन्धित जानकारी रखता था वही अब इस पोर्टल के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण सम्बन्धी सारी जानकारियां मिल सकेंगी। पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाईम स्थित प्राप्त करनी है। इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लाट बुक कर सकता है। साथ ही टीकाकरण लगने के बाद का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (प्रतिरक्षण) डा० गिरधारी लाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण लेने के बाद अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी, बी०पी०एम०, बी०सी०पी०एम० एवं कोल्डचेन हैण्डलर अपने-अपने ब्लाक में ए०एन०एम० व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि यह यूविन पोर्टल की शुरूआत यू०एन०डी०पी० के सहयोग से की गई है। यूविन पार्टल पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाये गये टीकों की ऑनलाईन ट्रैकिंग की जायेगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा। इसके साथ ही यूविन पर प्रसव का विवरण भी दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल या एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को पंजीकृत कर इसका लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० प्रेमनाथ, यू०एन०डी०पी० के मण्डलीय प्रोजेक्ट ऑफिसर डा० आशुतोष मिश्रा, डब्ल्यू०एच०ओ० के एस०आर०टी०एल० डा० मजूमदार, यूनिसेफ के एस०आर०सी० सरोज राना, डब्ल्यू०एच०ओ०, यूनिसेफ, यू०एन०डी०पी०. यू०पी०टी०एस०यू० के जनपद प्रतिनिधि डब्ल्यू०एच०ओ०. यूनिसेफ, यू०एन०डी०पी० एवं सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।