कानून के अच्छे जानकार थे अहमद नईम खान : बृजेश दीक्षित

जिला बार में याद किए गए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अहमद नईम खान

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के सभागार में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय अहमद नईम खान की 17 वीं पुण्यतिथि जिला बार के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा की अहमद नईम खान सी.आर.पी.सी. के अच्छे जानकार थे। वह कहते थे कि अच्छे वकील बनने के लिए पढ़ना जरूरी है। जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन ने कहा कि अहमद नईम जूनियर अधिवक्ता का बहुत ध्यान रखते थे और उनकी मदद भी करते थे। सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि नईम साहब बड़े वकील के साथ- साथ बड़े इंसान भी थे उनकी कमी हमेशा बार को महसूस होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नईम साहब कहते थे की अच्छी वकालत के लिए वकील को हमेशा कानून की किताबें पढ़ते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उनके ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं नईम खान एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता राजेश प्रताप सिंह, शाकिर अली, शंकर दयाल शर्मा, काशीराम यादव, निशात अहमद, जिला बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, दानिश सिद्दीकी, आमिर खान, पवन कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेश शुक्ला, तनवीर अहमद, हिमांशु अवस्थी, राजू तिवारी, संतोष कुमार, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व महामंत्री हिसाल बारी क़िदवई, सुरेश गौतम, नीरज वर्मा, अशोक द्विवेदी, देवेंद्र श्रीवास्तव गुड्डू, महेन्द्र कुमार सिंह, देवराम यादव, शिवराज यादव, निहाल खान, रईस क़ादरी आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button