अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सीएम ममता का पुतला किया दहन
रसड़ा (बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हो रहे महिला विरोधी कुकृत्य के विरोध में मंगलवार को मथुरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रसड़ा को सौंपा गया।
अभाविप के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं तथा भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का संरक्षण प्रदान कर रही है। जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता चला जा रहा है। नगर मंत्री प्रशांत सिंह ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ ज्यादती का घटनाक्रम जब सामने आया तभी से विद्यार्थी परिषद न्याय की मांग को लेकर पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री ऋषभ सिंह, शानू शर्मा, रजनीश पांडे, चंद्रकांत दुबे, आकांक्षा सिंह, प्रिया साहनी सहित समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।