भागलपुर । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बनियाडा गांव के वार्ड नंबर 14 हरिजन में देर रात चोर विद्युत ट्रांसफॉर्मर की कयूवाइल चोरी कर ले गए। जिसके चलते उक्त विद्युत ट्रांसफॉर्मर से विद्युत सप्लाई होने वाले तकरीबन 50 घरों में अंधेरा छाया हुआ है।बिजली ना आने के कारण अब उक्त इलाके में पेयजल संकट गहरा गया है। क्योंकि बिना बिजली पानी सप्लाई करने वाले पंप भी पूरी तरह से बंद हैं। गौरतलब है कि सनोखर थाना क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर की कयूवाइल चोरी लगातार बढ़ रही है। गांव के बाहर 16 केवी का ट्रांसफर जमीन से लगभग 10 फीट ऊंचाई पर रखा गया था। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया। सुबह जब गांव के लोगों को चोरी होने जानकारी मिली तो सभी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर सनोखर थाना को अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया। गांव में अंधेरा पसरा हुआ है।ग्रामीणों को दूर दराज स्थित हैंड पंपों और कुआं से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण भूपेंद्र रजक, जोगिन्दर रजक, राजाराम यादव, बनारसी रजक, रामविलास रजक, अशोक रजक आदि ने बताया कि बगल में एक नया ट्रांसफार्मर विभाग के द्वारा दिया गया है। लेकिन गांव में अभी तक बिजली का पोल एवं नया तार का कनेक्शन नहीं किया गया है। जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने एवं घर की कामकाजी महिलाओं को दूर से पानी लाना पड रहा है।