बस्ती, सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव के लिए बसें तैयार होने लगी हैं। 25 बसों के बेड़े के लिए एक समन्वयक की तैनाती की गई है।
मुख्यालय ने क्षेत्रीय व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को भेज गए निर्देश में कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में अर्द्धसैनिक बल, राज्य पुलिस कर्मी व होमगार्ड्स के क्षेत्र में मार्च के लिए बसों के इंतजाम अभी से कर दिया जाएं। जिला प्रशासन की मांग पर तत्काल बसें उपलब्ध कराई जाएं। इसके अलावा 25 बसों के बेड़े के लिए एक समन्वयक के रूप में उपाधिकारी या फिर योग्य लिपिक की तैनाती की जाए।
यह समन्वयक बसों के प्रस्थान व आवागमन दर्ज करेंगे और निगम मुख्यालय के प्रमुख नंबरों पर सूचना देंगे। हर समन्वयक के पास 2500 रुपये चिकित्सीय व्यवस्था के लिए उपलब्ध रहेगा। निर्वाचन कार्य में लगी सभी बसों पर 12 इंच लंबे व 4 इंच चौड़े सफेद रंग के स्टिकर लगाए जाएंगे। उस पर लाल रंग से अर्द्धसैनिक बल, राज्य पुलिस कर्मी अथवा होमगार्ड्स लिखा जाएगा ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके।
यह स्टिकर बसों के आगे-पीछे शीशे पर व बाहर से दोनों साइड लगाए जाएंगे। दस फीसदी बसें रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बसों में 0 खामी आने पर उन्हें तत्काल रवाना कर दिया जाए। बसेंं पुलिस लाइंस में आरआई को उपलब्ध कराएं।
लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह व सीनियर फोरमैन चंदन लाल समेत अन्य उपाधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक कर ली गई है। बसों की खामियों को सुधारा जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बसें भेजनी शुरू कर दी जाएंगभ्।