डिजिटिलीजेशन करने को लेकर बनाये जा रहे, दबाव के प्रतिरोध मे लगातार काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया जा रहा

पहली मार्च से शुरु हुआ ये कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा -मनीष रस्तोगी

सीतापुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवहन पर जिले के शिक्षकों द्वारा भी बिना संसाधन उपलब्ध कराये डिजिटिलीजेशन करने को लेकर बनाये जा रहे दबाव के प्रतिरोध मे लगातार काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया जा रहा है ,पहली मार्च से शुरु हुआ ये कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा , इस संबंध मे जानकारी देते हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष रस्तोगी ने बताया कि जिले के विद्यालयों में संसाधन तो दूर अभी आधे विधालयों मे टेबलेट तक नही पहुचे है ,और बिना संसाधन उपलब्ध कराये प्रतिदिन इस संबंध मे जो नये नये फरमान लागू किये जा रहे है उससे शिक्षक समाज मानसिक तनाव मे है ,विभाग् को सारी तैयारियां पूर्ण कर शिक्षक समाज से वार्ता कर ही इस तरह के तुगलकी फरमान जारी करने चाहिए , संगठन के जिला मंत्री आराध्य शुक्ल ने बताया कि काली पट्टी के अगले चरण मे आगामी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध मे एक ज्ञापन भी दिया जाएगा ,इस संबंध मे प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर संघर्ष लगातार आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button