ग्राम पंचायत रैथा में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत श्रीअन्न /मोटा अनाज जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

विकासखंड चिनहट के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैथा में रविवार को उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजनांतर्गत श्रीअन्न /मोटाअनाज जागरुकता कार्यक्रम रामचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी काकोरी विजय शंकर मिश्रा, टीएसी प्रदीप सैनी ,प्रमोद कुमार, बीटीएम सतीश चंद्र तिवारी, कृष्ण अवतार एटीएम, विकासखंड चिनहट के अतिरिक्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायक प्रथम वीरेंद्र कुमार वर्मा व सलाहकार (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन) सुरेश कुमार राजपूत व अन्य कार्मिकों के साथ 120 कृषकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

उक्त कार्यक्रम में कृषकों को सुरेश कुमार राजपूत सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा श्रीअन्न के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्रीअन्न की खेती, उत्पादन, पोषक तत्वों एवं उपभोग करने से होने वाले लाभों के बारे में चर्चा की गई। विजय शंकर मिश्रा सहायक विकास अधिकारी द्वारा जायद में उगाई जाने वाली फसलों की खेती के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक प्रथम वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा जनपद में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित कृषकों की समस्याओं का मौके पर समस्या समाधान किया गया।

Related Articles

Back to top button