जौनपुर। बीजेपी का टिकट फाइनल होने के बाद सांसद बनने का सपना सजोए 50 से अधिक नेताओं व उनके समर्थकों में मायूसी छा गयी है। इसमें कईयों ने लाखो रूपये खर्च करके पूरे क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगवाकर अपने पक्ष में फिजा बनाने का पूरा प्रयास किया था। लेकिन भाजपा महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री को मैदान में उतारकर सबको चैका दिया। बेहिसाब धन दौलत खर्च करने के बाद भी हाथ सिफर लगा है।
लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूर्व सांसद केपी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, उद्योपति ज्ञानप्रकाश सिंह, आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह, व्यापारी नेता मनीष चैरसिया, डा0 क्षितिज शर्मा समेत कई दावेदारी ठोकी था। इसमें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं व मतदाताओं की रिझाने के लिए आकर्षक बैनर पोस्टरों से पूरे क्षेत्र को पाट दिया था। लेकिन भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को टिकट देकर सबको चैका दिया। कृपाशंकर सिंह के नाम आते ही सभी दावेदारो व उनके समर्थको में मायूसी छा गयी है।