अमेठी : दिसंबर में कोहरे की वजह से तीन माह के लिए कई ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था, तो कुछ ट्रेनों के संचालन का समय कम कर दिया गया था। बंद चल रही ट्रेनों का संचालन शुक्रवार से बहाल हो गया है। इससे यात्रियों को पहले की तरह सहूलियत मिलनी शुरू हो गई।
घना कोहरा में दुर्घटना के दृष्टिगत प्रयागराज से योगनगरी हरिद्वार एक्सप्रेस, दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का संचालन दिसंबर माह से बंद कर दिया गया था। वहीं वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन होता था।
तीन माह के बाद शुक्रवार से निरस्त सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे विभाग ने बहाल कर दिया। ट्रेनों का संचालन शुरू होने से परेशानी झेल रहे यात्रियों ने राहत की सांस ली। अब यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। ताला स्टेशन अधीक्षक आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि कोहरा पड़ने की वजह से दिसंबर से उक्त ट्रेन निरस्त चल रही थी, विभाग ने कई ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया है। अपने निर्धारित समय पर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।