शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग


हमीरपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रशासनिक अधिकारी को 12 सूत्रीय महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। वहीं शिक्षकों ने इस संबंध में बीएसए आलोक सिंह को भी ज्ञापन सौंपा है।

संगठन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, महामंत्री कमलेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार, रमेश कर्णधार समेत अन्य शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि शासन द्वारा विभागीय कार्य करने के लिए प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं उन्हें चलाने के लिए आइडी सिम व सीयूजी सिम विद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए वाई फाई विद्यालयों में लगवाया जाए। शिक्षकों को नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक हाजरी भरने की छूट दी जाए। टैबलेट के प्रयोग से पहले उसका व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण दिया जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ही कार्य कर रहे हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की जाए समेत 11 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की।

Related Articles

Back to top button