सांसद संग डिप्टी कमांडेंट ने किया अनावरण
बलिया। सोनाडीह कंपोजिट स्कूल परिसर में सशस्त्र सीमा बल द्वारा अमर बलिदानी रामप्रवेश यादव की प्रतिमा लगाई गई। जिसका शुक्रवार को एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट महावीर भानु ने सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ संयुक्त रुप से अनावरण किया और अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिसके बाद अपने गांव के वीर सपूत को यादकर मौजूद स्वजनों समेत सभी ग्रामिणों की आंखे डबडबा गई। पत्नी चिंता देवी ने दो बच्चों आयुष एवं आशिष के साथ भारी मन से श्रद्धांजलि अर्पित की।
बलिदानी के छोटे भाई सर्वजीत यादव उर्फ गोल्डन और पिता लालबचन यादव ने बलिदानी को यादकर कहा कि वीर रामप्रवेश ने पूरे देश के लिए अपना बलिदान दिया। जिसका उन्हें गम से ज्यादा गर्व है कि उनके लाल ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण दिए लेकिन अपने कदम पीछे नहीं किए। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 14वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्य आरक्षी रहे बलिदानी रामप्रवेश यादव 20 सितंबर 2017 को जम्मू के बनिहाल में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। टंगुनिया गांव के मूल निवासी बलिदानी रामप्रवेश यादव अपनी 8वीं तक की शिक्षा क्षेत्र के सोनाडीह कंपोजिट स्कूल से ही पूरा किए थे। इस मौके पर एसएसबी के मुख्य आरक्षी दीनकर मिश्र, आरक्षी यतेंद्र सिंह, मनीष कुमार 22वीं वाहिनी एसएसबी महाराजगंज, भाजपा नेता छट्ठू राम, निखिल प्रताप सिंह, राकेश यादव, महेश यादव, सूर्यभान भारती, आशंतोष यादव, मृत्युंजय शुक्ला समेत अनेक लोग मौजूद रहें। मृत्युंजय शुक्ला ने संचालन किया।