बिसवां सीतापुर – सदरपुर थाना क्षेत्र में काफी समय से जिम्मेदारो की मिली भगत के चलते धड़ल्ले से मिट्टी का खनन जारी है। उक्त के सम्बन्ध में गुरुवार को हो रहा धड़ल्ले से मिट्टी खनन शीर्षक से निष्पक्ष प्रतिदिन ने खबर का प्रकाशन किया था। खबर का संज्ञान लेकर जिला खनन अधिकारी शालिनी अपने साथ नायब तहसीलदार बिसवां अजय कुमार यादव व क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव को साथ लेकर मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
सर्वप्रथम उन्होंने बजेहरा गांव जाकर बजेहरा – जहांगीराबाद के बीच केवानी नदी के किनारे चल रहे खनन स्थल को देखा। और नायब तहसीलदार से मौके पर नाप कराने को कहा जिस पर लेखपाल ने नाप शुरू की। इसके बाद वह लालपुर गांव पहुंची वहां जिस खेत में खनन हुआ था उसे देखा। लालपुर में खेत में खनन करने के बाद उसे बराबर कर दिया गया था।उन्हें पत्र के माध्यम से शिकायत भी मिली थी कि जहांगीराबाद सहित बजेहरा, बसुदहा और लालपुर क्षेत्र में पुलिस एवं राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में प्रतिदिन अवैध रूप से खनन होता है। खबर का संज्ञान लेकर गुरुवार को ही दोपहर बाद खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
क्या बोली खनन अधिकारी-
जिला खनन अधिकारी शालिनी ने कहा कि मैं जांच करवा रही हूं। मै अचानक सुबह, दोपहर तथा कभी शाम के समय स्वयं मौके पर आकर निरीक्षण करुँगी यदि अवैध रूप से खनन होते मिला । तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।