बहराइच। ब्लाक तेजवापुर के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा (तेजवापुर) में आगा खान फाउंडेशन व इंडसइंड बैंक के सहयोग से चलायें जा रहें मुख्य आकांक्षी जिला परियोजना कार्यक्रम के तहत आशा और एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजवापुर डा० शिव प्रताप ने संबोधित करते हुए कहा हमारा यह प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण करना सरकार का लक्ष्य है, सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं ज्यादा से ज्यादा समुदाय तक पहुंचनी चाहिए ।
बीसीपीएम रोहित वर्मा के द्वारा बताया गया कि हर बच्चा अपने जन्म के साथ एक नई दुनिया में कदम रखता है वह कमजोर और असुरक्षित महसूस करता है I छोटे से छोटा खतरा भी ऐसा शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचा सकता है जो जिंदगी भर ठीक ना हो या उन खतरों से उसकी जान भी जा सकती है I स्वस्थ्य मनुष्य के रूप में विकसित होना और एक खुशहाल जिंदगी जीना हर बच्चे का अधिकार है।
आगा खान फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हम अपने चायनित सभी ग्राम पंचायत में परियोजना द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधि कर रहे हैं जिसका उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है । इसके लिए उन्नत/जैविक खेती, उन्नत पशुपालन, स्वास्थ्य एवं पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, कौशल प्रशिक्षण आदि के तहत समुदाय को जोड़ा जा सके । इसके अलावा उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया कि हर एक बच्चे को जीवन में अच्छी शुरुआत मिलनी चाहिए जिससे कि वह स्वस्थ, रचनात्मक और शांतिप्रिय समुदाय के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेI
इसी एक बच्चे का मस्तिष्क पहले 1000 दिनों में अधिक तेजी से विकसित होता है I बच्चे के दिमाग में प्रति सेकंड 10,00,000 से अधिक नए न्यूरल कनेक्शन बनते हैं,और बच्चे के दो साल कि उम्र पूरा होने तक दिमाग का 80% विकास होता है
जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ बात करते हैं, गाते हैं, खेलते हैं, तो वे एक स्वस्थ मस्तिष्क बनाने में मदद करते हैं I बच्चों के साथ माता-पिता की बातचीत बच्चो में शुरुआती समझ को विकसित करने में मदद करती है जो आगे चलकर बच्चे के सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है।
सभी आशाओं को बताया गया कि गर्भवती महिलाओं का जल्दी से जल्दी पहचान करके बीएचएनडी सत्र पर पंजीकरण कराना ताकि उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था और एनीमिया का पता लगाया जा सके।
सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार लेना,प्रसव पूर्व जांच और संस्थागत प्रसव के बारे में बताया गया ।
सभी को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के बारे में जानकारी दी गई कि
ब्लॉक स्तरीय एक महिला चिकित्सक के द्वारा जांच किया जाता है।
इस अवसर पर आगा खान फाउंडेशन के ब्लाक समन्वयक अजय सिंह, इरफान शाह, प्रदीप मिश्र एवं प्रखर श्रीवास्तव तथा क्लस्टर कोर्डिनेटर प्रभाकर मौर्य, निशा सिंह, अता इमाम एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहे ।