बदायूं । राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। “विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी” विषय पर छात्र छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से नवीनतम स्वदेशी आविष्कारों के विषय पर विमर्श किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर की प्राची मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीएससी तृतीय सेमेस्टर की मुस्कान राणा रहीं। तीसरा स्थान पर बीएससी पंचम सेमेस्टर के सत्यम दीक्षित ने प्राप्त किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीएससी पंचम सेमेस्टर की तान्या सक्सेना प्रथम विजेता रही। दूसरे स्थान पर सुहानी गुप्ता तथा तीसरे स्थान पर आकाश कुमार रहे ।
विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ नीरज कुमार , डॉ राकेश कुमार जयसवाल व डॉ सचिन राघव ने निभाई।
मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को नवीनतम शोध अनुसंधानों के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उद्देश्य एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला। सहसंयोजक एवं जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ गौरव कुमार ने छात्र-छात्राओं को नवीनतम तकनीकियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।