![](https://nishpakshpratidin.com/wp-content/uploads/2023/10/Ntv-1.jpg)
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-जाम मार्ग के खड़सरा गांव के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार छोटेलाल खरवार (50) निवासी बनियाबांध थाना रसड़ा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि छोटेलाल अपने ससुराल बछईपुर से घर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे खड़सरा के समीप पहुँचे कि अंधा मोड़ होने के कारण उनकी बाइक अचानक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
बाइक सवार को खाई में गिरते देख आस-पास के लोग दौड़ पड़े। घायल को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जूट गई।