सभासद प्रतिनिधि ने की हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन की मांग


हमीरपुर : शहर के युवा सभासद प्रतिनिधि ने दिल्ली जाकर रेल भवन में ज्ञापन देकर हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन की मांग की है।
सभासद प्रतिनिधि बउवा ठाकुर ने रेल भवन में दिए गए पत्र में बताया कि हमीरपुर जिला अपने दो सौ वर्ष पूरे कर चुका है। लेकिन इसके बाद भी यहां के लोगों को रेलवे सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है। हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे स्टेशन न होने के कारण लोगों को सड़क मार्ग का सफर करना पड़ता है।

कानपुर सागर हाईवे में अधिकांश दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों की जान चली जाती है। सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि आठ माह में 236 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन बनाया जाना बहुत ही जरूरी है। ताकि लोगों को रेलवे की सुविधा मिल सके। रेलवे स्टेशन की मांग को लेकर शहर के लोगों के द्वारा करीब 11 हजार पोस्टकार्ड भी भेजे जा चुके हैं। सभासद प्रतिनिधि ने रेल भवन में दिए गए पत्र के माध्यम से हमीरपुर मुख्यालय में रेलवे की सुविधा दिलाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button