बलिया। रसड़ा कोतवाली परिसर में लगा 600 केबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर के जले दो दिन हो गए, लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिससे रसड़ा कस्बा के आधे हिस्से में अंधेरा का साम्राज्य स्थापित हो गया है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति के अभाव में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। नगर के मुंसफी तिराहा, कोतवाली, हास्पिटल रोड, उत्तर पट्टी आदि मुहल्ले के में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। इस बाबत अवर अभियंता विद्युत सत्यम गौंड ने बताया कि आजमगढ़ से ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। मंगलवार की मध्य रात्रि तक विद्युत सप्लाई शुरू होने की संभावना है।