नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में तेजी देखने को मिली है। आज भी कंपनी के शेयर 5 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। आज कंपनी के स्टॉक में फ्रेश अपर सर्किट लगा है।
आज बीएसई पर स्टॉक 4.98 प्रतिशत चढ़कर 449.30 रुपये पर पहुंच गया। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा। आज फिनटेक फर्म के शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा। यह दिन के निचले स्तर 413.55 रुपये तक गिर गया। बाद में कंपनी के स्टॉक में वापसी हुई और यह 1.18 प्रतिशत बढ़कर 433 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कंपनी के शेयर कमजोर शुरुआत के बावजूद 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ दिन के लिए उच्चतम ट्रेडिंग अनुमेय सीमा 449.50 रुपये तक पहुंच गए।
बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने सोमवार और शुक्रवार को भी अपर सर्किट सीमा को छुआ था।
विजय शेखर शर्मा ने छोड़ा अध्यक्ष का पद
सोमवार को विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया है। इसके बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। सोमवार को एक फाइलिंग में कहा गया पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।
आरबीआई (RBI) ने गैर-अनुपालन की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्यवाही किया था। पिछले महीने एक नियामक कार्रवाई में केंद्रीय बैंक ने पीपीबीएल को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था। इसकी समय सीमा को 15 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था।
वन97 कम्युनिकेशंस ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि उसकी सहयोगी यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा अशोक कुमार गर्ग, और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल,पूर्व कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) पेटीएम ब्रांड का मालिक है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल का 49 प्रतिशत हिस्सा है। बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।