जौनपुर| जौनपुर जंक्शन प्लेटफार्म पर एक युवक को पटना इंदौर ट्रेन से धकेला गया। दूसरा ट्रेन की प्रतीक्षा करते समय संदिग्ध अवस्था में हुआ अचेत दोनों को देखने के लिए प्लेटफार्म पर अच्छे खासे यात्रियों की लग गई भीड़ पुलिस ने समझा बुझा कर सभी को हटाया।
सूत्रों द्वारा बताया गया कि सोमवार लगभग 7:15 पर पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन नंबर 19322 जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर ठहरने के बाद जैसे ही चलना शुरू हुई ट्रेन के एसी कोच में सवार रहे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को दो की संख्या में युवकों ने उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया। जिसके चलते व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर गिरकर मामूली रूप से जख्मी भी हुआ और कुछ समय पड़ा रहा। दूसरी तरफ बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर एक के ही पार्सल घर के पास काफी समय से बैठकर किसी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा युवक संदिग्ध व्यवस्था में अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिरकर अचेत हो गया। हालांकि यह दोनों घटनाओं को देखने के लिए काफी संख्या में ट्रेन से उतरे और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों समेत अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने भीड़ को समझा बूझकर हटवाया और मामले की जानकारी करने के लिए आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। घटना के संबंध में जीआरपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर से दूरभाष पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रेन से किसी को धकेला नहीं गया है कोच अटेंडेंस ने शराब पीकर कोच में चढ़े व्यक्ति को प्लेटफार्म पर उतार दिया है। अचेत पड़े दूसरे युवक के बारे में भी उन्होंने बताया कि वह भी शराब के नशे में धुत होकर लेटा हुआ है। जो भी इस संबंध में कार्रवाई करनी है आरपीएफ ही करेगी।