विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

गौरीगंज, अमेठी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता में शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित समस्याओं को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षको की मांग है कि चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एसीपी और विभिन्न विद्यालयों के एरियर की फाइलें महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित पड़ी हुई है जिला विद्यालय निरीक्षक को कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिक्षको का कहना है कि माध्यमिक विद्यालय के एनपीआरसी को मंहगाई भत्ते के अवशेष का 10 प्रतिशत कटौती की जाती है लेकिन आज तक नहीं मुहैया नहीं कराया गया। वहीं भीमसेन इंटर कालेज बड़गांव का वेतन जनवरी माह से नहीं मिला जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं सहित अन्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संगठन एकजुट ने समस्याओं को ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। एडीएम ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आनन्द कुमार जायसवाल,रामनेवल, अजय कृष्ण सिंह, अनिल शर्मा, राजेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button