क्षेत्रवासियों ने फिर की हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो के ठहराव की मांग
हैदरगढ़ बाराबंकी। सोमवार को हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन के आधुनिक कायाकल्प कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ। लेकिन इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने देश के प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को भाजपा सांसद के माध्यम से स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का ज्ञापन भी सौंपा ।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि स्टेशन का विकास हो इसका स्वागत है। लेकिन कम से कम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तो रुके।
भाजपा सरकार में हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन अब बहुत जल्द ही अत्याधुनिक होता नजर आएगा। यहां पर यात्रियों के लिए तमाम सुविधाओं की बरसात होने जा रही है। करोड़ों रुपए से स्टेशन का कायाकल्प होगा। आज इसी कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास भी किया। जबकि मौके पर उपस्थित भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सभी औपचारिक कार्य पूर्ण किए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी, किसान नेता ठाकुर रामचन्द्र सिंह,अजय तिवारी आदि तमाम क्षेत्र वासियों ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री भारत सरकार को भाजपा सांसद के माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा ।ज्ञापन में हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन, बेगमपुरा सहित कई अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है। इस मौके पर राजू भैया ने भाजपा सांसद एवं हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन के नोडल अधिकारी आदित्य गुप्ता से रूबरू होते हुए कहा कि हैदरगढ़ स्टेशन सुविधायुक्त बन रहा है ।यह स्वागत योग्य है। लेकिन यहां कम से कम ट्रेन तो रुके। जब हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ही नहीं होगा तो सुविधाओं का कोई मतलब ही नहीं बचेगा। श्री भैया ने कहा कि कई ट्रेनें रेलवे विभाग की कथित विभागीय कहानियों से इतर निहालगढ़, मुसाफिरखाना, लंभुआ ,कृष्णा नगर जैसे स्टेशनों पर रूकती हैं। लेकिन हैदरगढ़ से यही रेलगाड़िया यात्रियों के अरमानों पर कुठाराघात करती हुई निकल जाती हैं । राजू भैया ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा कि हैदरगढ़ के सैकड़ो शिवभक्त अब हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन से बैजनाथ धाम एवं बाबा विश्वनाथ के दर्शन को भी नहीं जा पा रहे हैं। जबकि कोरोना काल से पूर्व भक्त अथवा यात्री यहां से सीधे ट्रेन पकड़ कर अपनी यात्रा को पूरी करते थे।
क्षेत्र वासियों की बात को गंभीरता से सुनते हुए भाजपा सांसद उपेंद्र रावत बताया कि रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत हो गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाही भी प्रगति पर है। जल्द ही हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था बहाल हो सकेगी। रेल विभाग के नोडल अधिकारी आदित्य गुप्ता ने कहा कि विभागीय लिखा पढ़ी गंभीरता पूर्वक चल रही है। सटल ट्रेन के अलावा अन्य ट्रेने हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी इसके सार्थक प्रयास जल्द अच्छा परिणाम लायेंगे। इस अवसर पर गनेश अग्रवाल, विकास पांडे, अनूप सिंह, सत्यदेव साहू ,एडवोकेट प्रदीप कुमार बाजपेई, सोनू द्विवेदी, चंद्र शेखर सिंह, सन्त कुमार, विष्णू शुक्ला, रजनीश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।