नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। वायुसेना ने एक मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम को एयरलिफ्ट किया है।
भारतीय वायु सेना ने किया एयरलिफ्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने अपने डोर्नियर विमान की मदद से पूर्व सैनिक की जान बचाने के लिए लीवर ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टरों की टीम को एयरलिफ्ट किया है। उन्होंने डॉक्टरों की एक टीम को पुणे से दिल्ली पहुंचाया। वायुसेना की तत्परता के कारण मरीज की जान बच पाई।
मरीज की बच पाई जान
भारतीय वायुसेना ने बताया कि 23 फरवरी की रात को उन्हें जानकारी मिली थी कि डॉक्टरों की एक टीम को पुणे से दिल्ली तक एयरलिफ्ट करना है। डॉक्टरों के पास एक लीवर है, जिसकी मदद से मरीज का लीवर ट्रांसप्लांट करना है। इसके बाद IAF ने डोर्नियर विमान को एयरलिफ्ट के लिए चुना। वायुसेना ने कहा कि ट्रांसप्लांट सर्जरी से मरीज की जान बचाई जा सकी।
बता दें कि आर्मी हॉस्पिटल को रिसर्च एंड रेफरल के नाम से भी जाना जाता है, जो दिल्ली कैंट में स्थित है। इस अस्पताल में सशस्त्र बलों से जुड़े कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज किया जाता है।