लगभग 12 फीट लंबे और 80 किलो का था अजगर, ग्रामीणों में थी दहशत
रामसनेही घाट , बाराबंकी। शनिवार जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम पूरे कोट में जीवोत्थान सेवा समिति की टीम और वन विभाग की मदद से विशालकाय अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को वन रेंज रामसनेही घाट के ग्राम पूरे कोट में एक विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। ग्रामवासियों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग और जीव हित में कार्य कर रही जीवोत्थान सेवा समिति की टीम दी। मौके पर पहुंची दोनों टीमों के संयुक्त प्रयास से अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया।
इस रेस्क्यू में विवेक सिंह(जीवोत्थान), पर्यावरण सैनिक एवम् रक्तमित्र आशीष सिंह, ऋषभ शर्मा और राजेश कुमार( वन विभाग) का विशेष योगदान रहा। ग्रामवासियों ने किए गए इस कार्य के लिए करतल ध्वनि कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बाद में वन विभाग द्वारा पकड़े गए अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।