बदायूं। डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क निकट जिला अस्पताल में संत शिरोमणि संत रविदास जी की 647वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई तथा संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक चर्चा हुई।
कार्यक्रम का संचालन हरीश दिनकर ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टाम्प कमिश्नर आरके गौतम रहे उन्होने संत रविदास को कर्मयोगी के रूप में बताते हुए कहा कि वो संत कबीर के समकालीन थे मां गंगा के अनन्य भक्त थे मां मीराबाई के गुरु रहे और समाज मे फैली कुरीतियों को रोकने स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया महिला वक्ता के रूप में सदावती बौद्ध मधुबाला बौद्ध सुधा देवी जी ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट चिरौंजी लाल ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष परवेज आलम, योगाचार्य सतेन्द्र यादव,
बरेली से चल कर आई शिक्षिका पुष्पा अरूण और मथुरा से गुरूप्यारी सत्संगी विशेष आमंत्रित अतिथि रही
कार्यक्रम का आयोजन संत रविदास सेवा न्यास के अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव बीएसआई की जिलाध्यक्ष सविता अंबेडकर और युवा समाजसेवी ठाकुर सिंह ने किया था। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी सोनू सागर, राहुल जाटव रहे। इस अवसर पर राधेश्याम बौद्ध, सलमान अल्वी, ताहिर गद्दी साहिब गाजी ,महेश चंद्र सागर, अशोक कुमार सागर, दिनेश मौर्या मुईनुद्दीन, एडवोकेट श्री देवी शिखा सागर,वेदराम भारती, भारत सिंह जाटव अनिल सागर, महिपाल सिंह टंडन, नरेश पाल सिंह,साहब सिंह बौद्ध, राधेश्याम बिलटिया,ओंकार सिंह, रामचंद्र लोकमान सिंह,जेके सागर जादूगर साहब, मानसिंह आदि अंबेडकर अनुयायियों ने चढ़ बढ़ हिस्सा लिया।