बाराबंकी। जिले के पवित्र धाम लोधेश्वर महादेवा में लगने वाले सुप्रसिद्ध फाल्गुनी मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें शनिवार को मंदिर के रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ हो गया। साथ ही महादेवा मंदिर तक जाने वाले मार्गो की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और रेडियो टावर लगाया जा चुका है। यहां दूर दराज से आने वाले भक्तों का भी आगमन शुरू हो गया है। शनिवार को श्रद्धालुओं का पहला जत्था उन्नाव जनपद के बांगरमऊ इलाके से महादेवा पहुंचा। इस जत्थे में 11 महिलाएं 10 पुरुष व पांच बच्चे शामिल है। बात करने पर जत्था प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली से बिठूर पहुंचकर गंगाजल भरकर चले थे। यहां तक आने में लगभग 24 घंटे का समय लगा है। लेकिन हम सभी सदस्य लोधेश्वर महादेव के दर्शन पूजन के लिए अति उत्सुक है। इतना कहकर वह सभी जोर-जोर से लोधेश्वर महादेव के जयकारे लगाने लगे। जिससे वहां का वातावरण शिवमय हो गया। इस जत्थे में सत्येंद्र के साथ सुरेंद्र कुमार, लालाराम, मधुलिका, राधा सहित छोटे और बड़े शामिल है। मेले में दुकानें सजने लगी है आगामी 28 फरवरी से मेला परवान पर चढ़ेगा। जिसे देखते हुए एसडीएम रामनगर पवन कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक सहित प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय यहां की तैयारी का समय-समय पर जायजा ले रहे है।