गन्ना कृषक महाविधालय मे हुई अवैध नियुक्तियों को लेकर सछास के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली ने उप जिला अधिकारी से की शिकायत

पीलीभीत। पूरनपुर के स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित एव 1994 मे क्षेत्र की जनता की मांग पर गन्ना किसानो की कटौती से पूरनपुर मे स्थापित हुए गन्ना कृषक महाविधालय मे अवैध नियुक्तियों एव सरकारी धन को टिकाने लगाने एव भ्र्ष्टाचार की शिकायत समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एव सछास के जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी ने उपजिलाधिकारी को दिये पत्र मे की है उन्होंने कहा वर्तमान समय मे महाविधालय के संबंध मे प्रकाशित खबरों से बेहद कष्ट हुआ है क्युकी इस महाविधालय से उनका आत्मिक लगाव रहा है तथा इस महाविधालय के वे पूर्व छात्र नेता भी रहे है इस महाविधालय मे आज भी छात्र छात्राए महंगी दर पर शिक्षा प्राप्त कर रहे जबकि क्षेत्र का पुराना महाविधालय होने के बाद भी आज तक ये राजकीय नही हो पाया इसके लिये प्रबंध समिति द्वारा एव यहां के जिम्मेदारों द्वारा कोई कदम नही उठाया गया उनकी ये मांग है इसको अनुदान पर लेकर राजकीय महाविधालय घोषित किया जाए जिससे पूरनपुर क्षेत्र के छात्र छात्राए कम फीस पर शिक्षा प्राप्त कर सके उन्हे धन के आभाव मे शिक्षा ना छोड़ना पड़े साथ ही उन्होंने ये भी उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी मे नायाब तहसीलदार से मुलाक़ात कर उनको दिये पत्र मे कहा इस महाविधालय की स्थापना 1994 मे हुई तब से लेकर अपने अपने हितो को साधने के लिये लगातार आज तक प्रयास हुए है इसलिए 1994 से लेकर अब तक उन सब चीजों की भी जाँच हो जिससे हुए घोटालो की जाँच हो सके और दोषियों पर कार्यवाही हो सके

साथ ही लगातार मानक को ताक पर रखकर की गई नौकरियों की भी जाँच हो किस आधार पर की गई है जो की छात्र हित एव नौजवान हित मे बेहद आवश्यक है पूर्व मे भी मै लगातार अवगत कराता रहा हूं यदि अबकी बार भी शिकायत पर कार्यवाही नही होती तो अन्दोलन को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button