शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु जनपदीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
बाराबंकी। शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता संवर्धन हेतु जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक डायट प्राचार्य मसीहुज्जमा सिद्दीकी की अध्यक्षता में यूआरसीसी बंकी नगर क्षेत्र बाराबंकी में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा ने किया। जिसमें डायट मेंटर व एआरपी ने प्रतिभाग किया। समीक्षा बैठक में निपुण लक्ष्य एप द्वारा किये गए स्पॉट असेसमेंट के डाटा की समीक्षा, यूनीक विद्यालय विजिट की समीक्षा, डी एल एड छात्रों द्वारा किये गए निपुण मूल्यांकन की समीक्षा, आगामी अकादमिक रणनीति पर चर्चा, निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर डाटा का अवलोकन ,हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
डायट प्राचार्य ने अपने उद्बोधन से अकादमिक टीम में नई ऊर्जा का संचार करते हुए व्यवहारिक शिक्षण हेतु शिक्षकों को प्रेरित करने तथा बच्चों से आत्मीय संबंध बनाते हुए प्रभावी शिक्षण तकनीकों का प्रयोग विद्यालयों में परिलक्षित हो, इस आशय के साथ अकादमिक टीम को कार्य करने हेतु निर्देशित किया।डायट मेंटर क्रमशः अमित राय ,लाल चंद एवं महेंद्र यादव ने भी शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अपने विचारों को साझा किया।