नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने बताया की उन्होंने फूड डिलिवरी स्विगी (Swiggy) के साथ एक डील की है। यह डील रेलवे में फूड डिलिवरी को लेकर हुई है।
अब यात्री आसानी से ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से आसानी से स्विगी पर ऑर्डर दे सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा देश के 4 स्टेशन में ही उपलब्ध होगी।
इन स्टेशन पर शुरू होगी सर्विस
यह सुविधा बैंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही शुरू की जाएगी। आईआरसीटीसी ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में की थी।
आईआरसीटीसी ने बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Bundl Technologies Pvt. Ltd) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के पहले चरण में पीओसी (अवधारणा का प्रमाण) के रूप में आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की आपूर्ति और वितरण के लिए।
आईआरसीटीसी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवाजल्द ही उपलब्ध हो सकता है।
गुरुवार को आईआरसीटीसी के शेयर 938.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।