हमीरपुर : जिले के कुल 41 केंद्रों में पहले दिन संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा के हिंदी के पेपर में दोनों पालियों में 1170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं आलाधिकारियों के द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और कंट्रोल रूम से भी केंद्रों की निगरानी की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा सुबह पाली में साढ़े आठ से 11:45 बजे के मध्य संपन्न कराई गई। जिसमें पंजीकृत कुल 15676 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 14921 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 755 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा आयोजित हुई। जो दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे के मध्य हुई। जिसमें पंजीकृत 13180 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 12765 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 415 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नही दी। सघन चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। सभी केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। कहीं भी कोई नकलची नही पकड़ा गया। वहीं उड़नदस्ता की टीम ने भी अलग अलग केंद्रों में जाकर परीक्षाओं का जायजा लिया। डीआइओएस परीक्षा के पहले दिन उन्होंने 41 में से 11 केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह पाली में सुमेरपुर के गायत्री बालिका इंटर कालेज, जीजीआइसी, वीरभूमि इंटर कालेज मुंडेरा, किशनूबाबू शिवहरे इं.का. सिसोलर, नेशनल इं.का.मौदहा, स.वि.मं.इं.का.मौदहा, रहमानियां इं.का. मौदहा का निरीक्षण किया। वहीं द्वितीय पाली में शाश्वत इ.का.उमरी, गोविंद इं.का.गहरौली, जीआइसी मुस्करा, पीएनवी इं.का.चिल्ली, हीरानंद इं.का.बिवांर का निरीक्षण किया।