हमीरपुर : दिव्यांगों ने उपकरण नहीं मिलने पर राठ हमीरपुर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक सैकड़ा दिव्यांगों के सड़क जाम कर देने से राहगीरों को काफी देर जाम का सामना करना पड़ा। पुलिस के समझाने पर करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।
मुस्करा विकासखंड परिसर में बीते बुधवार को सामाजिक अधिकार शिविर की अंतर्गत एलिम्को संस्था कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कान के उपकरण आदि वितरित किए जाने का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व में हो चुके रजिस्ट्रेशन के तहत 600 लाभार्थियों को उपकरण दे दिए गए। शेष लाभार्थियों को अगले दिन गुरुवार को उपकरण बांटे जाने थे। इसे लेकर मुस्करा ब्लाक क्षेत्र के गांवों से एक सैकड़ा से भी अधिक लोग ब्लाक परिसर में अपना आधार कार्ड लेकर पहुंच गए और उपकरण देने की मांग करने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से है उन्हीं को उपकरण दिए जाने हैं। इस पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। कोई सुनवाई न होते देख यह लोग ब्लाक परिसर के बाहर राठ हमीरपुर मुख्य सड़क में बैठकर जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई लोगों को परेशानी होनी लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश पांडे ने रोड जाम कर बैठे एक सैकड़ा से अधिक वृद्धजनों को काफी देर समझाया। जिस पर करीब दो घंटे में जाम खुल सका जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस बारे में उपकरण बांटने वाली संस्था से आई डा. रीना ने बताया की पूर्व में 738 लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके तहत 21 फरवरी को 600 लोगों को उपकरण दे दिए गए थे। शेष 138 लोगों को अगले दिन उपकरण बांटे जाने थे जो हंगामा के चलते नही बंट सके। इस बाबत खंड विकास अधिकारी मुस्करा प्रवीण कुमार पांडे ने बताया कि जिन लोगों को उपकरण नहीं मिले हैं उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जल्दी ही बचे लोगों के साथ नए लोगों को फिर से कैंप लगाकर उपकरण बांटे जाएंगे।