लखीमपुर खीरी: कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मां-बेटे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली धौरहरा के गांव गदियाना निवासी लतीफ के तीन साल के बेटे शरीफ की तबीयत ठीक नहीं थी। उसकी पत्नी मोसिमा (38) अपने बेटे शरीफ को लेकर गांव से खरवहिया बाजार में दवा लेने के लिए निकली थी। बाइक गांव का ही पलुवा चला रहा था। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर सुखनी पुलिया के पास गदियाना निवासी शकील मुल्ला का टैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गया और बाइक से टकरा गया।
इससे बाइक सड़क पर पलट गई और बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक पलुवा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मां-बेटे की मौत की खबर जब गांव पहुंचे तो उनके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक पलुवा को सीएचसी धौरहरा भेजा। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव में छाया मातमी सन्नाटा
लखीमपुर खीरी। सुखनी पुलिया पर ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटे की मौत की खबर जब गांव गदियाना पहुंची तो लोग सन्न रह गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। मां-बेटे के शव देखकर सभी की रूह एक बार कांप उठी। घटना के बाद से गांव गदियाना में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।