जाति प्रमाणपत्र जारी होने से गोंड व खरवार जाति में हर्ष

बलिया। लंबे समय से रुके तहसील क्षेत्र के गोड़ व खरवार का जाति प्रमाण पत्र वर्तमान तहसीलदार पंकज शाही द्वारा जांच के बाद जारी किए जाने से गोड़ व खरवार समाज के लोगों में खुशी व्याप्त है।
ज्ञात हो की पूर्व में सिपाही भर्ती को लेकर गोड़ व खरवार जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र के लिए बार-बार आवेदन किया जाता रहा। तहसील से आवेदन निरस्त किया जाता रहा। इसके बाद सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के गोड़ व खरवार जाति के लोगों द्वारा द्वारा कई दिनों तक तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिसमें तमाम राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हो गए। जब यह मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा तब जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद आनन फानन में पूर्व तहसीलदार संत विजय सिंह द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के हाथों बटवा दिया गया और अन्य लोगों के प्रमाण पत्र बनाने में हिलावली की जाने लगी। इसके बाद गोड़ व खरवार जाति के लोगों द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव से तहसीलदार संत विजय सिंह को हटाने की मांग की गई थी। भाजपा जिला अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार संत विजय सिंह को हटाकर बेल्थरा रोड के तहसीलदार पंकज शाही को अतिरिक्त प्रभार सिकंदरपुर का दे दिया। वर्तमान तहसीलदार ने लेखपाल व कानून की बैठक कर स्पष्ट निर्देश दे दिया था कि जांच में जो भी आवेदन सही पाए जाते हैं उनका हर हालत में जाति प्रमाण पत्र जारी होगा। इसके बाद अब तक 200 जाति प्रमाण पत्र गोड़ व खरवार जाति के लोगों का जारी हो चुका है। जिसको लेकर उक्त समाज के लोगों में खुशी व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button