हिसार । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश की जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने चुनाव लडऩे से भी अन्य पार्टियों के लोग घबरा रहे हैं। कांग्रेस के जिद्दी रवैए के कारण हरियाणा सहित ज्यादातर प्रदेशों में कांग्रेस खात्मे की ओर है। वे बुधवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे।
गांव सीसवाल में राजाराम गोदारा तथा कालीरावण में रामचन्द्र, रामकुमार, ओमप्रकाश ने परिवार और सेंकड़ों साथियों सहित कांग्रेस छोडक़र कुलदीप बिश्नोई की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पूर्व सांसद ने सभी का स्वागत करते हुए पार्टी में उन्हें भरपूर मान-सम्मान का वादा किया। कुलदीप ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है, परंतु कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी ठीक से निभाने के लिए तैयार नहीं है। अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाकर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि उसे जनभावनाओं से कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा की जनता सभी 10 सीटें प्रधानमंत्री की झोली में डालकर उनके विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपनी आहुति डालेगी।
इस दौरान उन्होंने लोगों की सुख-दुख में शिरकत की, गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकत्र्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलदीप बिश्नोई ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनकर गत दिनों ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसलों में हुए नुकसान पर भी चिंता जाहिर की और प्रशासनिक अधिकारियों से गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि देने बारे भी बात की। पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी नीतियों से राज्य का हर वर्ग खुशहाल है और हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। उपचुनाव के बाद से आदमपुर में अभी तक 700 करोड़ रूपए के विकास कार्य शुरू हुए, जिनमें से ज्यादातर पूरे भी हो चुके हैं।