स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए है एक बेहतरीन प्लेटफार्म :राजेश पाण्डेय

  • राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में अनुरागिनी संस्था के सहयोग से स्वयं सहायता समूह को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय नाबार्ड बसंत मेले

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में अनुरागिनी संस्था के सहयोग से जनपद जालौन के स्वयं सहायता समूह को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेशन रोड स्थित टाउन हॉल परिसर उरई में तीन दिवसीय नाबार्ड बसंत मेले का उद्घघाटन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने दीप जलाकर किया।मेले में 20 से अधिक स्वयं सहायता समूह ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा आयोजित इस मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए गए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह को चला रही महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां पर वह अपने समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि जनपद जालौन में आठ हजार स्वयं सहायता समूह संचालित है जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। महिलाएं अपने उत्पादों को बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण भी प्राप्त कर सकती हैं।अनुरागिनी संस्था अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. के निदेशक डा. प्रवीण सिंह जादौन ने नाबार्ड बसंत मेला में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अनुरागिनी संस्था विगत पच्चीस वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है।नाबार्ड बसंत मेला समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री का माध्यम है।राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पारितोष कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय बसंत मेला 21 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक स्टेशन रोड स्थित टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। मेले का आयोजन मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह को एक बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। जो उनकी आय बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगा।साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को बाजार में एक पहचान मिलेगी।नाबार्ड बसंत मेले में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह जिला केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि जालौन के सभापति उपेंद्र सिंह राजावत निदेशक जितेंद्र कुमार पांडेय रेडक्रास सोसायटी के पूर्व सचिव लक्ष्मण दास बाबानी रोहित विनायक जिला चिकित्सालय उरई से डा. गोपाल सोनी डा पंकज वर्मा डा श्रवण कुमार डा हाशिम अंसारी डा अर्चना विश्वास,रामेंद्र सिंह, गुर्जर तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की तृप्ति यादव, महेश कुमार मानसिक स्वास्थ्य, डा, दिनेश कुमार रोगी सहायता केंद्र के प्रबंधक, ब्रजेश कश्यप समाजसेवी, अलीम सिद्दकी,बबलू माहेश्वरी,भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार, विपिन माहेश्वरी, दिलीप श्रीवास्तव, अनुरागिनी संस्था के समन्वयक कुन्दन सिंह, श्याम करण प्रजापति, प्रेरणा झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक चंदन कुमार श्रीवास ने किया।

Related Articles

Back to top button