- समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
बाराबंकी। मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर बस्ती जनपद निवासी एक महिला ने शिकायती पत्र देकर जिले की होम हाइट रियल एस्टेट कंपनी के कर्मचारियों पर जमीन देने के नाम 40 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। संपूर्ण समाधान दिवस में कंचन देवी पत्नी ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम व पोस्ट संग्रामपुर तहसील हरैया जनपद बस्ती ने दिए गए शिकायती पत्र में गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके पति लखनऊ के आसपास एक प्लाट की खरीदारी करना चाहते थे। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता के पुत्र इंद्रमणि यादव के मित्र अमनदीप राय पुत्र रजनीश राय निवासी रानी की सराय आजमगढ़ को हुई। तो अमनदीप राय ने होम हाइट रियल एस्टेट कंपनी के कार्यकर्ता अभिषेक जायसवाल से मिलाया। अभिषेक 16 मार्च 2023 को प्लाट दिखाया जोकि हमें पसंद आ गया। जिसकी कीमत अभिषेक जायसवाल ने 40 लाख रुपए बताई। जिस पर पति के रिटायरमेंट पेमेंट के प्राप्त होने के बाद जमीन को क्रय करने के लिए हमने कहा। इसपर अमनदीप राय व अभिषेक जायसवाल जमीन को लेने के लिए दबाव बनाने लगे। लेकिन शिकायतकर्ता के पास इतनी बड़ी रोकड़ ना होने के चलते दोनों ने उन्हें प्लाट बुक कराने के नाम बैंक खाते में 2 लाख रुपए ले लिए। फिर अमनदीप ने अभिषेक जायसवाल के जरिए कंपनी के खाते में एवं अन्य लोगों के खाते में पैसे देने के लिए कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने मना करते हुए सारा पैसा कंपनी के अकाउंट में देने की बात कही। तो दोनों आरोपियों ने कहा कि पूरी धनराशि कंपनी के नाम देने से कंपनी को टैक्स ज्यादा देना पड़ेगा। इसके बाद 8 लाख फिर डिवाइन एसोसिएट के संचालक अभिषेक जायसवाल के खाते में डाल दिया गया। फिर कंपनी के निदेशक के नाम 17 लाख 50 हजार व 8 लाख 75 हजार की डीडी जमा कर दी गई।
जिस कंपनी के निदेशक दारा सिंह है। इसी तरह बची हुई संपूर्ण धनराशि आरोपियों द्वारा बताए गए बैंक खातों में भेज दी गई। इसके कुछ दिन बाद जब शिकायतकर्ता अपने प्लाट की बाउंड्री करने पहुंची तो पड़ोस के प्लाट मालिक ने उन्हें बाउंड्री कराने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने तत्काल कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो उन्हें कंपनी की तरफ से बताया गया कि पड़ोसी का पूरा पैसा नहीं मिला है इसलिए वह विरोध कर रहा है। आप लोग कुछ समय बाद निर्माण कार्य शुरू कराएं। लेकिन कुछ समय बाद भी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ। जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी दारा सिंह, अभिषेक जायसवाल, अमनदीप राय व अन्य से कहा कि यह हमें हमारी जमीन दें या फिर दिया हुआ 40 लाख रुपया वापस कर दें। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी विपक्षी ना तो जमीन दे रहे हैं और ना ही रूपया वापस कर रहे है।