संदना/सीतापुर रामगढ़ की ग्राम पंचायत के पहला में राम-जानकी मंदिर सैकड़ों वर्षों पुराना आश्रम हैं जिसे पहला आश्रम के नाम से जाना जाता है पहला आश्रम जाने वाला मार्ग इस प्रकार वर्षों पूर्व से जर्जर हो चुका इस जर्जर मार्ग को लेकर पहला गांव के ग्रामीण पिंटू दास शुभम पांडे मुदित सिंह ने बताया कि पहला गांव व पहला आश्रम तक जाने के लिए हम सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार हम लोग इस जर्जर मार्ग पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन आज वर्षों बीत जाने के बाद किसी भी प्रशासनिक अधिकारीयों इस जर्जर मार्ग पर ध्यान नहीं दिया गया
इतना ही नहीं कुछ दिनों बाद 84 कोसी परिक्रमा शुरू होने वाली है 84कोसी परिक्रमा में परिक्रमार्थी प्रथम पडाव कोरौना से होकर द्वितीय पड़ाव के लिए इस पहला आश्रम के दर्शन करते हुए हरैय्या पड़ाव के रवाना होते हैं
जिसको लेकर पहला आश्रम के महंत नारायण दास उर्फ नन्हकू दास से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया इस जर्जर मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग प्रशासन से उठाई प्रशासन ने अस्वासन दिया है पहला आश्रम तक जाने वाला मार्ग जल्द दुरुस्त करा दिया जाएगा