बिसवां सीतापुर । सेकसरिया शुगर फैक्ट्री द्वारा क्षेत्र के गन्ना किसानो को गन्ना बोने की मशीन ट्रेंच का वितरण किया गया। मिल के मुख्य अधिशासी
आर .सी. सिंघल व गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किसानों को मिल से रवाना किया। डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया कि गन्ना किसानों को गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए गन्ने की बुवाई ट्रेंच विधि से करना चाहिए जिससे किसान गन्ने के साथ सह फैसले भी ले सकते हैं। और अपनी आय को दुगना कर सकते हैं। उन्होंने बताया चीनी मिल द्वारा 15 किसानों को छूट पर टेच मशीन का वितरण किया गया ।इस मशीन का वास्तविक मूल्य ₹25000 है छूट पर ₹19000 की दी गई है। इस अवसर पर उप गन्ना महाप्रबंधक अमरीश कुमार, गन्ना प्रबंधक अविनाश कुमार, विमल मिश्रा व अंजुल तोमर, सचिन कुमार सहित चीनी मिल के अधिकारी गण मौजूद रहे।