भाकपा माले ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बलिया। देवरिया जनपद में 1995 में हुई हिंसक घटना में भाकपा माले के प्रदेश नेता रामकिशोर वर्मा सहित 40 लोगों को कैद करने की सजा के खिलाफ भाकपा माले के नेताओं ने सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन में अदालत द्वारा सजा पाए भाकपा माले के नेताओं सहित 40 गरीबों को बरी करने के लिए अपने स्तर से कदम उठाने की मांग की गई। वहीं पार्टी नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने शोषण से मुक्ति, अन्याय के खिलाफ गरीबों की आवाज उठाने वाले जनपक्षधर नेताओं को कैद कर लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रहा है। यह लोकतंत्र और बराबरी के समाज निर्माण की लड़ाई के प्रति अन्याय है। साथ ही जेल व दमन के बल पर विपक्ष को चुप कराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि माले नेताओं को कैद की सजा गरीबों की आवाज को कैद करने की कोशिश है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से लक्ष्मण यादव रमेश बिन्द, डीपी सोनी, रमानन्द गोंड, राजेश गोंड, मोहम्मद खैरूल बसर, अमरजीत, विक्की यादव, धर्मेन्द्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।