नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 196/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई है।
याद दिला दें कि भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रन की विशाल बढ़त मिली। इसके बाद भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बनाए और अपनी कुल बढ़त 322 रन पहुंचाई।
पता हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में सरफराज खान और ध्रूव जुरैल को डेब्यू का मौका दिया। वहीं इंग्लैंड ने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग 11 में जगह दी थी। भारत और इंग्लैंड इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट 28 रन जबकि भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन के अंतर से जीता था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11 – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
इंग्लैंड टीम के समर्थक बोले- अब भारत की जीत दिख रही
इंग्लैंड टीम के एक समर्थक ने कहा कि कल हमारे लिए निराशाजनक दिन था, हमने एक शानदार स्थिति में हो सकते थे, लेकिन अच्छे से न खेलने के कारण पिछड़ गए। उन्होंने कहा कि अब यहां से भारत की जीत दिख रही है।
भारत का स्कोर 200 रन के पार
शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टली ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की। शुभमन गिल से फैंस को शतक की उम्मीद बनी हुई है। भारत की कुल बढ़त 334 रन की हो गई है।
55 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्कोर 208/2। शुभमन गिल 70* और कुलदीप यादव 10* रन बनाकर खेल रहे हैं।