मसौली,बाराबंकी। कस्बों एवं गांवों में लिंक मार्गों के चौड़ीकरण के बाद विद्युत पोलों के विस्थापित न होने से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गोंडा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम पंचायत शहाबपुर – जहांगीराबाद को जोड़ने वाले लिंक मार्ग के हुए चौड़ीकरण कार्य मे लोकनिर्माण विभाग ने पहले से ही लगे लोहे के विद्युत पोलों को सड़क के किनारे विस्थापित किये बगैर सड़क बना दी जो राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। बताया जा रहा है कि रोजाना हजारों लोगों का आवागमन इस रास्ते से होता है। कभी भी किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को लगने वाली बाजार के बीचोंबीच सबसे व्यस्ततम रास्ते में बिजली के खंभे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले सैकड़ों की संख्या में चौपहिया वाहन और बाइक सवार हादसे का शिकार हो सकते हैं।
बिजली विभाग के अफसरों से कई बार लोगों ने इसकी शिकायत की लेकिन सड़क बने कई वर्ष बीते चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह-शाम जाम लग जाता है। छोटे वाहन भी इनके कारण ठीक से निकल नहीं पाते हैं। खंभों के कारण जाम में फंसने वाले लोगों में अक्सर कहासुनी भी हो जाती है। इसी तरह रानी बाजार से कस्बा त्रिलोकपुर बाया भयारा सड़क के चौड़ीकरण के कई वर्ष बीत चुके है। सड़क के चौड़ीकरण के दौरान आधा दर्जन से अधिक हाइटेशन लाइन के विद्युत पोल सड़क मे आ गये जो जानलेवा बने हुए है बताते चले कि गोंडा बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जब भी कोई जाम जैसी स्थित बनती है तो छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहन इसी मार्ग से गुजरते है जो वाहनो के आवागमन मे बाधक बनते है। बहरहाल पीडब्ल्यूडी एवं लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही कभी भी किसी समय आम लोगों पर भारी पड़ सकती है।