तिलोई अमेठी। सर्किल के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के अंतर्गत जुगराजपुर गांव निवासी प्रताप नारायण मिश्र के पोते प्रभात मिश्र का तिलक समारोह 15 फरवरी दिन गुरुवार को जय नगरा के बालनगर चौराहे पर स्थित नए घर में था। सभी परिजन तिलक समारोह में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे जुगराजपुर से बाल नगर चौराहा चले गए थे। तिलक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात सवा 12 बजे प्रभात का छोटा भाई प्रशांत घर पहुंचा। घर पहुंचने के बाद वह जैसे ही बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा तो आंगन के बगल स्थित कमरे का दरवाजा खुला मिला एवं बक्सों व अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित की माने तो 25 फरवरी को प्रभात की शादी है। शादी में डाल पर रखने के लिए सोने का हार , मांगबेंदी, पायजेब, झुमकी ,सोने की अंगूठी,सोने की चेन एवं एक लाख की नगदी घर में रखी थी जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए है।
फिलहाल परिजनों की तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर शिवरतनगंज थाने पर दी गई है।
इस संबंध में जब थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।