हमीरपुर : इंगोहटा बस स्टाप में टप्पेबाजी की घटनाओं से व्यापारी परेशान हो उठा है। यहां टप्पेबाजों ने चार लोगो को निशाना बनाकर उन्हें हजारों की क्षति पहुंचाई है।
बस स्टाप में राहुल गौतम निवासी ग्राम भिटारी विलोटा कुरारा अपनी पत्नी अर्चना व साली के साथ में गांव जा रहा था तभी एक टप्पेबाज फुटकर कराने के बहाने पांच सौ रुपए ले उडा, पीड़ित दुकान से खाए समोसा के पैसे नहीं दे पाया और किराया भी नही बचा तो बाद में बिदोखर के रिश्तेदारों से किराया का पैसा मंगाया फिर वह अपने गांव जा सका, दूसरा निशाना दुकानदार सुरेश द्विवेदी को बनाया उसकी दुकान से 800 रुपए की दो किलो मिठाई लेकर भुगतान फोन पे द्वारा करने को कहा बाद में मोबाइल में फर्जी पेमेंट दिखाकर मोटर साइकिल स्टार्ट कर भाग गये। तीसरी घटना में टप्पेबाज भगवानदीन साहू की फल व परचून की दुकान से 15 लीटर तेल की गैलन लेकर मौदहा की तरफ रफूचक्कर हो गए दुकानदार देखता ही रह गया, चौथी घटना में इरशाद खां की टायर पंचर की दुकान से तीन टायर उठाकर ले गए। इस तरह से टप्पेबाज वहां के दुकानदारों और यात्रियो को अपना निशाना बना रहे हैं।