हमीरपुर : पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिले के दस केंद्रों में कुल 4440 परीक्षार्थी शनिवार को इस परीक्षा में शामिल होगें। परीक्षार्थियों को केंद्र तक जाने के लिए रोडवेज बसों की भी व्यवस्था की गई है और करीब 110 बसें लगाई गई हैं। जो समय से परीक्षार्थियों को केंद्र तक ले जाएंगी।
प्रभारी एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों को हर 15 मिनट में बस मिलेगी। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही बसों के संचालन का रूटचार्ट भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिनों के लिए केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए कुल 110 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसका रूटचार्ट तैयार हो गया है। रूट चार्ट के अनुसार हमीरपुर से सुमेरपुर व मौदहा के लिए सुबह सात से प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में बसें उपलब्ध हैं। मौदहा से हमीरपुर के लिए सुबह पांच बजे से प्रत्येक 15 मिनट में बसें उपलब्ध हैं। हमीरपुर से झलोखर व कुरारा के लिए सुबह साढ़े पांच बजे से प्रत्येक 30 मिनट, झलोखर से कुरारा हमीरपुर के लिए सुबह सात बजे से प्रत्येक 30 मिनट, राठ से हमीरपुर के लिए सुबह चार बजे से प्रत्येक 30 मिनट, हमीरपुर से राठ के लिए सुबह पांच बजे से प्रत्येक 30 मिनट, गोहांड से राठ के लिए तड़के तीन बजे से प्रत्येक एक घंटे के अंतराल में बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को बसों में बैठाने के लिए भी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही दो दिनों तक के लिए सभी चालकों व परिचालकों के अलावा अन्य रोडवेज कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है।