देवरिया, सलेमपुर। देवरिया नगर पालिका परिषद व सलेमपुर नगर पंचायत में जलभराव की समस्या दूर होगी। जल निकासी योजना के तहत लगभग दो- दो करोड़ रुपये की लागत से नगर पालिका क्षेत्र की आठ व नगर पंचायत क्षेत्र में पांच नालों का निर्माण होगा। इससे हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा।
जल निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने से कुछ वर्षों से नगर पंचायत सलेमपुर में अक्सर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। नगर वासियों को सबसे अधिक मुश्किल बरसात के दिनों में होती थी। एचडीएफसी बैंक से चेरो रोड, टीचर्स कॉलोनी, सुगही वार्ड, परशुराम धाम वार्ड, पिपरा नाजिर, भरौली वार्ड, सेंट जेवियर्स रोड, तहसील परिसर समेत कई अन्य क्षेत्रों की सड़क बारिश होने पर जलाशय में तब्दील हो जाती थी। इससे आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। नगर वासियों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इसके लिए शासन में पहल की।
इसके बाद शासन ने सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दो करोड़ रुपये की दी। इसमें वार्ड नंबर एक में शौख लाल के मकान से हरेंद्र के मकान तक कवर्ड आरसीसी नाला कार्य 39.91 लाख, वार्ड नंबर एक में मथुरा के मकान से मनई के मकान तक कवर्ड आरसीसी नाला निर्माण 39.98 लाख, वार्ड नंबर 3/6 में मुन्ना चौहान के मकान से बृजलाल के मकान के आगे तक कवर्ड आरसीसी नाला निर्माण कार्य 38.91 लाख, वार्ड नंबर-6 में डूडा शौचालय से त्रिवेणी गुप्ता के मकान तक कवर्ड आरसीसी नाला निर्माण 39.92 लाख, वार्ड नंबर-6 में विपुल चौहान के मकान से मुन्ना चौहान के मकान के आगे तक कवर्ड आरसीसी नाला 39.91 लाख की लागत से बनेगी।
इसके लिए शासन ने प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख रुपया अवमुक्त कर दिया है। इसके पहले भी नगर पंचायत में साढ़े तीन करोड़ का टेंडर प्रक्रिया पूरी चुकी है। इस पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार नगर पालिका देवरिया में भी कई मोहल्ला में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बनी रहती थी। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने शासन में पहल कर इसे ठीक कराने की बात की, जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने देवरिया नगर पालिका को सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दो करोड़ रुपये देते हुए प्रथम किस्त के रूप में 50 लाख रुपया अवमुक्त कर दिया है।
इसमें वार्ड नंबर-5 रुद्रपुर तिराहे से जेल चौकी तक आरसीसी नाला निर्माण कर 24.99 लाख, वार्ड नंबर-5 में स्वराज सर्विस सेंटर से जिला कारागार तक आरसीसी नाला कार्य 24.98 लाख, वार्ड नंबर-5 में चौरसिया फोटो काॅपियर्स से जेल के दक्षिणी बाउंड्री तक आरसीसी नाला निर्माण 24.99 लाख, वार्ड नंबर-4 में दिनेश दुबे के घर से विजय शंकर की जमीन तक आरसीसी नाला 24.94 लाख, वार्ड नंबर-4 में नरेंद्र सिंह के मकान से बेलडार रोड तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 24.95 लाख, वार्ड नंबर-4 में कपिल देव यादव के मकान से संजय सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 24.99 लाख, वार्ड नंबर-4 में अजय यादव के मकान से आराध्या गारमेंट तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 24.98 लाख तक बनाई जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत जल्द टेंडर जारी कर देगी।
क्या कहते हैं लोग
जर्जर नाला होने के चलते जलभराव की समस्या अक्सर बनी रहती है। सबसे अधिक समस्या बरसात के दिनों में होती है। बारिश होने पर जगह-जगह जलभराव हो जाने से न सिर्फ आवागमन मुश्किल होता है बल्कि दुकानदारी भी प्रभावित होती है। यदि नाले का निर्माण हो जाएगा तो जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
-विपुल चौहान, निवासी, नगर पंचायत कार्यालय रोड पूर्वी इचौना
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जलभराव समस्या लगातार बनी रहती है। नाली तो है, लेकिन क्षतिग्रस्त होने के चलते जलभराव की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे एक तरफ जहां गंदगी फैली रहती है तो वहीं जलभराव होने से आवागमन भी प्रभावित होता है। नाले का निर्माण कराया जाना स्वागत योग्य है। इससे जलभराव समस्या दूर हो सकेगी।
-डॉ. पवन दूबे, निवासी, पूर्वी इचौना
कोट
शासन ने नगर पालिका देवरिया में आठ व नगर पंचायत सलेमपुर में पांच नालों के लिए सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत चार करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण के लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इसके बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
-सूर्य प्रताप सिंह, अवर अभियंता, नगर पंचायत सलेमपुर
नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है और इसमें 25 प्रतिशत राशि जारी कर दी गई है। शहर के अन्य नालों के पुर्ननिर्माण एवं निर्माण के लिए भी प्रोजेक्ट भेजे गए हैं। कोशिश है कि जल निकासी की सुविधा बेहतर हो जाए।
-अलका सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, देवरिया